हमीरपुर से होकर गुजरने वाला नेशनल हाइवे-34 पिछले 20 घंटे से जाम से जूझ रहा है। जिसमे कई गाड़ियों समेत एम्बुलेंस और मालवाहक ट्रक फसे हुए हैं। ट्रैफिक पुलिस पिछले 20 घंटे से जाम को खुलवाने के लिए मशक्कत कर रही है। मगर अभी तक लोगों को जाम से निजात नहीं मिल पाया है।
आपको बता दें कानपुर से महोबा जाने वाले नेशनल हाइवे 34 टू लेन है, जिस पर डिवाइडर नहीं होने की वजह से बेतरतीब गाड़ियों का जमावड़ा लग गया है,जानकारी के लिए आपको बता दें यहां सिर्फ हमीरपुर और महोबा से गिट्टी और मौरग लेकर रोज़ 10 हज़ार ट्रक निकलते हैं, जबकि इतनी ही सवारी गाड़ियां या मध्य प्रदेश की तरफ जाने वाले माल वाहक भी होते हैं।
इस जाम का कारण एक ट्रक का खराब होना बताया जा रहा है। ट्रकों के कारण आस्कर यहाँ विकराल जाम की समस्या पैदा हो जाती है। यहां दुर्गा मोड़ के पास बीती रात एक ट्रक बीच सड़क पर खराब हुआ था, तब रात में कई बसों सहित एम्बुलेंस जाम में फंसी थी, जिसकी वजह से यहां जाम लग गया। अब तो जाम विकराल हो चुका है। प्रशासन ने कहा है वे पूरी कोशिश कर रहे है और जल्द ही जाम का निवारण करेंगे।
Add Comment