बिहार के मोतिहारी में 16 लोगों की मौतें हो गईं। मौत का कारण जहरीली शराब बताया जा रहा है लेकिन प्रशासन डायरिया बता रहा है। इनका पोस्टमार्टम भी नहीं हुआ है। मरने वालों की उम्र 19 से 48 साल के बीच की है।
परिजनों का कहना है कि गुरुवार शाम गेहूं की फसल काटने के बाद इन लोगों ने खेत में शराब पार्टी की थी। देर रात घर आकर सो गए। सुबह अचानक कई लोगों की तबीयत बिगड़ी। अस्पताल में पहले पिता-पुत्र ने दम तोड़ा। इसके बाद प्रशासन ने गांव में मेडिकल टीम भेजी। प्रशासन का कहना है कि फूड प्वाइजनिंग की वजह से मौतें हुई हैं।।
एक तरफ लोग मर रहे थे और दूसरी तरफ 7 लाशों को पोस्टमार्टम बगैर परिवार वालों ने जला दिया। 12 लोग गंभीर हैं, उनके बारे में अभी खुलकर जानकारी नहीं है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। वहीं मामला गंभीर होते देख पुलिस मुख्यालय के मोतिहारी SP को जांच का निर्देश दिया है। पटना से मद्य निषेध विभाग की एक स्पेशल टीम मोतीहारी जा रही है।
यहां हुईं इनकी मौतें
पहाड़पुर इलाके में टुनटुन सिंह, भूटन माझी, हरसिद्धी इलाके में सोना लाल पटेल, परमेंद्र दास, नवल दास, तुरकौलिया इलाके में रामेश्वर राम, ध्रुप पासवान, अशोक पासवान, छोटू कुमार, जोखू सिंह, अभिषेक यादव, ध्रुप यादव, मैनेजर सहनी, लक्षण माझी, नरेश पासवान, मनोहर यादव की मौतें हुई हैं।
Add Comment