Breaking News :

यूपी में 11 आईपीएस अधिकारियों का हुआ तबादला, जानें किसे कहां मिली तैनाती

यूपी सरकार ने शुक्रवार को 11 आईपीएस अधिकारियों का तबादला कर दिया है। शासन ने लंबे समय से तैनात कई आईपीएस अधिकारियों को महत्वपूर्ण पदों पर तैनाती दी है। डॉक्टर अजय पाल को पुलिस अधीक्षक जौनपुर बनाया गया। अनंत देव को भी पुलिस उपमहानिरीक्षक रेलवे प्रयागराज पद पर तैनाती दी गई है।

सरकार द्वारा जारी आदेश के बाद 11वीं वाहिनी पीएसी सीतापुर के कमांडेंट अखिलेश कुमार चौरसिया को स्थापना में तैनाती दी गई। इसके अलावा बरेली में एएसपी नगर रविंद्र कुमार को कानपुर कमिश्नरेट में डीसीपी बनाया गया है। वहीं लखनऊ में तैनात प्रशिक्षु आईपीएस अनिल कुमार यादव नोएडा भेजे गए हैं। जबकि गाजियाबाद में बतौर एएसपी तैनात अभिजीत आर शंकर लखनऊ में एडीसीपी बनाए गए हैं। 

ये संभालेंगे वाराणसी कमिश्नरेट का कार्यभार

एडीसीपी पूर्वी सैय्यद अली अब्बास को लखनऊ में ही तैनाती दी गई है। इसके अलावा साद मियां को बरेली से नोएडा और मनीष कुमार शांडिल्य को अलीगढ़ से वाराणसी कमिश्नरेट में तैनाती किया गया है। तो वहीं अंकिता शर्मा को नोएडा से कानपुर कमिश्नरेट भेज दिया गया है। राहुल भाटी गोरखपुर से बरेली और अभिषेक भारती प्रयागराज से गाजीपुर भेजा गया है। 

इससे पहले भी बीते दिनों में 4 आईएएस अधिकारियों का ट्रांसफर किया गया था। जिसके बाद बुलंदशहर के जिलाधिकारी की जिम्मेदारी को बढ़ाया था।इसके अलावा कई बड़े अधिकारियों को भी बदला गया था। 15 अफसरों के तबादले के बाद संदीप कुमार मीणा को मथुरा से मुरादाबाद और संतोष कुमार मीणा को वाराणसी से प्रयागराज कमिश्नरेट भेजा गया है। अनिरुद्ध कुमार को अभिसूचना मुख्यालय लखनऊ से फतेहपुर में तैनाती दी गई है। लखन सिंह यादव को वाराणसी से कानपुर कमिश्नरेट में तैनाती दी गई है। 

Add Comment

Most Popular

Sign up for the Newsletter

Join our newsletter and get updates in your inbox. We won’t spam you and we respect your privacy.